जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वरिष्ठ मंत्री महमूद आलम ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपा पत्रक, अस्पताल चालू करने की मांग

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मांग को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सरकार शहाबगंज के अस्पताल को शीघ्र ही चालू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।
 

अधूरे पड़े 30 बेड के अस्पताल को चालू कराने की की मांग

व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के कार्यक्रम में दिया ज्ञापन

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया आश्वासन

लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के 21वें त्रैवार्षिक प्रांतीय चुनाव महासम्मेलन के दौरान चन्दौली के वरिष्ठ मंत्री महमूद आलम ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को शहाबगंज में एक दशक से अधूरे पड़े 30 बेड के अस्पताल को पूर्ण कराकर चालू कराने  संबंधी  पत्रक सौंपा।

उन्होंने कहा कि शहाबगंज क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूरदराज के अस्पतालों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एक दशक पहले शुरू हुआ 30 बेड का यह अस्पताल अब तक बनकर चालू नहीं हो सका है।

 hospital in shahabganj

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मांग को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सरकार शहाबगंज के अस्पताल को शीघ्र ही चालू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*