जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में टमाटर प्रसंस्करण उद्योग की मांग, आईपीएफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र

अगर बाहर डिमांड में कमी और उत्पादन की अधिकता हुई तो टमाटर किसानों को लागत मूल्य भी प्राप्त होना मुश्किल हो जाता है। इस साल भी यही हाल है।
 

चंदौली में टमाटर की खेती

किसानों की बदहाल हालत पर लिखी चिट्ठी

जिले की डीएम ईशा दुहन को भी दी गयी जानकारी 


चंदौली जिला में टमाटर किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए टमाटर प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने और टमाटर का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर सरकारी खरीद की गारंटी करने की मांग पर सोमवार को आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु डीएम ईशा दुहन को भी भेजी  जाएगी।

बताते चलें कि आइपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय द्वारा भेजे पत्र में मुख्यमंत्री के संज्ञान में टमाटर किसानों की बदहाल हालत को दर्शाती हुए अवगत कराया गया है कि नौगढ़ व वनगांवा के टमाटर उत्पादन में विख्यात है। यहां से टमाटर प्रदेशों के अन्य जिले तक भी जाता है। लेकिन अगर बाहर डिमांड में कमी और उत्पादन की अधिकता हुई तो टमाटर किसानों को लागत मूल्य भी प्राप्त होना मुश्किल हो जाता है। इस साल भी यही हाल है।

 नौगढ़ व वनगांवा  के किसानों को थोक रेट 5 रू प्रति किलोग्राम भी नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में टमाटर को फेंक देने की नौबत आ गई है। इससे बड़े पैमाने पर टमाटर की बर्बादी होगी और टमाटर किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। टमाटर किसानों और संगठनों द्वारा लगातार मांग की गई है इस क्षेत्र में टमाटर प्रसंस्करण उद्योग स्थापित किया जाये और सरकार द्वारा उचित मूल्य पर टमाटर खरीद सुनिश्चित किया जाये। जिससे टमाटर की बर्बादी को भी रोका जा सकता है और किसानों को भी लाभ होगा।

 इसके अलावा उपभोक्ताओं को भी उचित मूल्य पर टमाटर व इसके उत्पाद मुहैया कराया जा सकता है। इस स्थिति में सीएम से हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*