सड़कों और मंदिरों की हालत सुधारने के लिए लिखी चिट्ठी, देखिए कब सरकार सुनती है नेता जी की फरियाद

चकिया विधानसभा के 3 धार्मिक स्थलों के मरम्मत की मांग
5 मार्गों का भी होना है कायाकल्प
रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने प्रदेश शासन को भेजा पत्र
चंदौली जिले के चकिया विधानसभा के तीन धार्मिक स्थलों के के साथ ही दो अन्य मार्गो के दिन बहुरेंगे। इसके लिए भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।
बताते चलें कि चकिया विधानसभा में धार्मिक स्थलों पर पहुंचने के लिए तीन मार्गो के चौड़ीकरण किए जाने हेतु दिए गए पत्र में बेन धरौली मार्ग से होकर भीटियां शिव मंदिर तक पहुंचने वाला मार्ग है। जिसके लिए साढ़े 5 मीटर चौड़े 5 किलोमीटर तक लंबे सड़क बनाए जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया है। वहीं एस एच 97 चकिया नौगढ़ मधुपुर मार्ग से मोठौली कोईलरवां हनुमान जी मंदिर तक साढ़े 5 मीटर चौड़ा 14 किलोमीटर तक लम्बे मार्ग का निर्माण और मझगावां तिवारीपुर मार्ग से अमरा भगवती मंदिर तक साढ़े 5 मीटर चौड़ा 6 किलोमीटर तक लंबे मार्ग का निर्माण किया जाना है।
इसके अलावा सैदूपुर लेहरा मार्ग होते हुए सवैया तक साढ़े 5 मीटर चौड़ा तथा 15 किलोमीटर तक लंबा व बेन से धरौली तक 7 मीटर चौड़ा 15 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण हेतु पत्र दिया गया है। उपरोक्त धार्मिक स्थलों तक सड़क चौड़ीकरण के निर्माण से दर्शनार्थियों को आने-जाने में काफी सहूलियत महसूस होगी। साथ ही दोनों मार्गों के चौड़ीकरण से क्षेत्र के विकास को गति प्रदान होगी। रक्षा मंत्री प्रतिनिधि द्वारा प्रदेश सरकार के अपर सचिव को पत्र दिए जाने के बाद क्षेत्रीय जनों में हर्ष व्याप्त है।

वृक्ष बंधु परशुराम सिंह का कहना है कि भीटियां शिव मंदिर सहित तीनों मार्गो तक जाने के लिए अब तक रहे सिंगल मार्ग से वाहनों द्वारा विभिन्न धार्मिक त्योहारों पर भीड़भाड़ के वक्त दर्शन पूजन के लिए आने जाने में काफी कठिनाई महसूस होती थी। जबकि सड़क के चौड़ीकरण होने से धार्मिक यात्रा काफी सुमग और सुरक्षित रहेगी। इसी प्रकार दो अन्य मार्गो के चौड़ीकरण से विकास को गति प्रदान होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*