जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैदूपुर ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय पर लटका है ताला, कौन करता है इसका उपयोग

सामुदायिक शौचालय वर्षों पूर्व बनकर तैयार तो हो गया। हैंडपंप व सवमसिंबल भी लगाया गया। लेकिन निर्माण पूर्ण होने के बाद भी सामुदायिक शौचालयों में ताले शोभा बढ़ा रहे हैं। इसमें एक दिन भी जरूरतमंद को जाने का मौका नहीं मिला।
 

ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का हाल-बेहाल

सैदूपुर ग्राम पंचायत में बने शौचालय पर ताला

एडीओ पंचायत बोले- नहीं है इसकी जानकारी

चंदौली जिले में ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बढ़ाने के लिए सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, लेकिन पंचायतें पलीता लगाने से पीछे नहीं हट रही है। शासन का मकसद था शौचालय बनेंगे तो जिनके पास सुविधा नहीं है, वह लोग उपयोग कर सकेंगे। हालत यह है कि निर्माण पूर्ण होने के बाद भी कई पंचायतों के सामुदायिक शौचालय में ताले लटक रहे हैं।
आप सैदूपुर ग्राम पंचायत में बने शौचालय को देख सकते है। लगभग पांच लाख रुपये खर्च कर शौचालय का निर्माण कराया गया है। इनमें महिला व पुरुष के लिए अलग- अलग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शौचालय के रख रखाव के - लिए समूह की महिलाओं को मानदेय पर रखा गया है, लेकिन जिम्मेदारो की उपेक्षा से शौचालय निर्माण सार्थक नहीं हो रहा।
सामुदायिक शौचालय वर्षों पूर्व बनकर तैयार तो हो गया। हैंडपंप व सवमसिंबल भी लगाया गया। लेकिन निर्माण पूर्ण होने के बाद भी सामुदायिक शौचालयों में ताले शोभा बढ़ा रहे हैं। इसमें एक दिन भी जरूरतमंद को जाने का मौका नहीं मिला। लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं।
ग्राम सभा में बने सामुदायिक शौचालय स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे है। सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा रह रहा है। लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी। लिहाजा गांवों में लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए शौचालय निरर्थक साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब से सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है तब से ताला लटक रहा है।
एडीओ पंचायत अरविंद कुमार ने कहा कि शौचालय बंद होने की हमें जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*