जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोक विद्यार्थी शिक्षक संगठन की मीटिंग, नए जिलाध्यक्ष का चुनाव

 बैठक की अध्यक्षता कर रहे गुलाब सिंह मौर्य ने कहा कि  बेसिक से जुड़े स्कूल एकजुट हुए हैं। एकजुट होने का मुख्य कारण भी विपरीत परिस्थितियां हैं, ऐसे में अब सभी को एक साथ रहकर शासन-प्रशासन से स्कूलों पर आए दिन हो रहे शोषण को रोकना है।
 

राजेश श्रीवास्तव बने शिक्षक संघ के नये जिलाध्यक्ष

निजी स्कूलों को एकजुट होना समय की मांग

गुलाब सिंह मौर्य ने सबसे एकजुट रहने की कर डाली अपील

 चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र में निजी स्कूलों के संगठन की एक मीटिंग की गयी, जिसमें सभी स्कूलों के संचालकों ने एकजुट होकर सरकार की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। साथ ही कही कि जो लोग अपना इतिहास पसीने की स्याही से जो लिखते हैं, उनके इरादों के  मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते ।

आज यहां लोक विद्यार्थी शिक्षक संगठन उत्तर प्रदेश के विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य महासंघ की बैठक स्थानीय सेंट जार्ज पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सम्पन्न हुई, जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं।

 बैठक की अध्यक्षता कर रहे गुलाब सिंह मौर्य ने कहा कि  बेसिक से जुड़े स्कूल एकजुट हुए हैं। एकजुट होने का मुख्य कारण भी विपरीत परिस्थितियां हैं, ऐसे में अब सभी को एक साथ रहकर शासन-प्रशासन से स्कूलों पर आए दिन हो रहे शोषण को रोकना है।

संगठन के प्रदेश महामंत्री पारस नाथ मौर्य ने कहा कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे तब तक हमारे ऊपर शासन-प्रशासन कि आए दिन मनमानी चलती रहेगी। हम शासन प्रशासन के किसी कार्य में बाधक नहीं हैं, सदैव उनकी सहायता ही करते रहे हैं, लेकिन जब बेवजह फरमान पर फरमान जारी करते रहे हैं, जिससे स्कूल की शिक्षा प्रभावित होती है। ऐसे में जहां सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत सहयोग कर रही है। वहीं पर स्कूलों को इससे अछूता रखा जाना उचित नहीं है।

कार्यक्रम के अंत में पंकज यादव ने सभी का आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग के साथ संगठन की मजबूती पर जोर दिया। इस दौरान शाहनवाज खां, बृजेश बिंद, विष्णु विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव ,शैलेंद्र, विकास पांडेय, रमेश प्रसाद, गुरुचरन चौहान, प्रभु नारायण तिवारी, राधाकृष्ण, अमित पांडेय, मुरारी प्रसाद, प्रमोद मौर्य, दिलीप, औरंगजेब सहित सैकड़ों प्रबंधक व  प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अंजनी कुमार चौबे ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*