जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लतीफशाह में बाबा की मजार के पास खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की मूर्ति

 जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि भगवान विष्णु के मिले प्राचीन मूर्ति की पुरातत्व विभाग से जांच कराई जानी चाहिए, ताकि उसके महत्व और ऐतिहासिकता का पता लगाया जा सके। 
 

लतीफशाह में बाबा की मजार की समीप खुदाई के दौरान मिले भगवान विष्णु की मूर्ति

हिंदू वाहिनी संघ ने स्थल का किया निरीक्षण

पुरातत्व की जांच की उठाई मांग

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत लतीफशाह में खुदाई के दौरान मिले भगवान विष्णु के मूर्ति के बाद हिंदू वाहिनी संघ सक्रिय हो गया है। संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता मंगलवार की शाम मौके पर पहुंच गए और खुदाई स्थल का निरीक्षण करने के बाद लतीफशाह बाबा मजार के आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाकर साफ सफाई किए जाने की मांग उठाई। 

 जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि भगवान विष्णु के मिले प्राचीन मूर्ति की पुरातत्व विभाग से जांच कराई जानी चाहिए, ताकि उसके महत्व और ऐतिहासिकता का पता लगाया जा सके। 

  बता दें कि लतीफ शाह बाबा मजार के पास सुंदरीकरण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली। इसके बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह मौके पर पहुंच गए और मूर्ति को सुरक्षित लाकर कोतवाली परिसर में रखवा दिया। जिस पर हिंदू वाहिनी संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि भगवान विष्णु के मंदिर का स्थान खुदाई की जगह था। उसे मनमाने ढंग से थाना परिसर में ले जाना कत्तई उचित नहीं है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम एवं मूर्ति की जांच कराए जाने की मांग की है।

  इस दौरान महामंत्री ओंकारनाथ, युवा मोर्चा महामंत्री लक्ष्मी नारायण, महासचिव दिलीप कुमार, पप्पू केसरी, भुवनेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*