घर वालों को नहीं रास आ रही प्रेमी-जोड़े की प्रेम कहानी, जेल जाने के बाद भी नहीं टूटी प्रेम-डोर

दूसरी बार घर से फरार हुए प्रेमी युगल
इलिया इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म
दो अलग अलग धर्मों के रहने वाले हैं लड़का व लड़की
चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती दूसरे गांव के युवक के साथ गुरुवार की भोर में 3 बजे दूसरी बार घर से फरार हो गये। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि जेल और सजा का खौफ दोनों में नहीं है और दोनों साथ में जीना मरना चाहते हैं।

बताते चलें कि प्रेमी युगल दो अलग-अलग धर्म व संप्रदाय के होने के कारण पहली बार दोनों के घर से भागने तथा पुलिस द्वारा बरामद करके लड़के को जेल भेज दिया था। कहा जा रहा है कि मामले में पकड़े जाने के बाद थाने में हिंदू वाहिनी के लोगों ने लव जिहाद का मामला बताकर काफी हो हल्ला मचाया था। इसी के कारण 5 फरवरी को फरार हुए प्रेमी युगल को इलिया पुलिस ने दोनों के फरार होने के तीन दिन के अंदर ढूंढ निकाला था। बरामद प्रेमी युगल थाने में एक दूसरे के साथ अपनी मर्जी से रहने की बात कही थी। लेकिन युवती के बहन की तहरीर पर उसे समझा बुझाकर किसी तरह घर भेज दिया गया था। जबकि युवती की बहन की तहरीर पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बताया जा रहा है कि प्रेमी के जेल जाने से युवती काफी नाराज थी और वह उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी। वहीं जमानत पर जेल से रिहा होकर प्रेमी घर आया तो पुनः दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाकर दूसरी बार घर से फरार हो गए।
थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को प्रेमी के साथ जो युवती फरार हुई थी। उन्हें पुनः घर से गायब होने की सूचना मिली है। पुलिस युवती के बहन की तहरीर पर पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है। मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*