जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लंपी बीमारी से मनकपड़ा गांव में कई मवेशियों की हुई मौत, दर्जनों जानवर अभी भी चपेट में

पशुपालकों के मवेशियों में फैल रही बीमारी की सूचना पर पशु विभाग की टीम शुक्रवार को गांव में आकर बीमार मवेशियों का इलाज किया।
 

पशु पालन विभाग की टीम ने किया गांव का दौरा

बीमारी ग्रसित मवेशियों का किया इलाज

एहतियाद बरतने की दी जानकारी

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत मनकपड़ा गांव के मवेशियों में इन दिनों लंपी बीमारी का प्रकोप है। जिसके कारण अब तक आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों मवेशी अभी लंपी बीमारी के चपेट में हैं।

 बताते चलें कि मनकपड़ा गांव के पशुपालकों के मवेशियों में फैल रही बीमारी की सूचना पर पशु विभाग की टीम शुक्रवार को गांव में आकर बीमार मवेशियों का इलाज किया। वहीं टीम ने दवा इंजेक्शन देने के साथ ही बीमार पशुओं को अन्य पशुओं से दूर बांधने को कहा। तथा उन्हें मच्छर और मक्खियों से दूर रखने की जानकारी दी। इसके साथ ही बीमारी से ग्रसित मवेशियों के पूरे शरीर में कपूर मिश्रित तेल लगाने की भी जानकारी दी गयी।

lumpi in mankapada

पशु चिकित्साधिकारी सुजीत सिंह ने बताया कि इस बीमारी को ठीक होने में 15 से 20 दिन लगते हैं। इसमें पशुपालक कदापि घबराए नहीं बीमार मवेशियों को दवा देते रहें तथा उन्हें मच्छरों व मक्खियों से बचाए रखें।

  इस दौरान रमेश प्रसाद चौरसिया, विजय वैक्सीनेटर, मनीष कुमार सहित पशु विभाग की टीम मौजूद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*