जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पर्यटन केंद्र बनेगा तियरां का तालाब: ओपन जिम और फव्वारों से सजेगा महारथपुर, उद्घाटन के पहले CDO ने परखी गुणवत्ता

चंदौली के शहाबगंज में 2.5 करोड़ की लागत से महारथपुर तालाब का कायाकल्प हो चुका है। सीडीओ आर. जगत साईं ने निरीक्षण के दौरान ओपन जिम और फाउंटेन लगाने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस पर डीएम इसका लोकार्पण करेंगे।

 

2.5 करोड़ की लागत से सुंदरीकरण

26 जनवरी को डीएम करेंगे उद्घाटन

ग्रामीणों के लिए ओपन जिम की सुविधा

तालाब के बीच लगेगा आकर्षक फव्वारा

नहर के पानी से सालभर भरा रहेगा तालाब

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के तियरां गांव स्थित महारथपुर तालाब अब जनपद के एक प्रमुख आकर्षण केंद्र के रूप में उभरने वाला है। क्षेत्र पंचायत की ओर से लगभग 2.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से कराए जा रहे इस सुंदरीकरण कार्य का सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आर. जगत साईं ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता जांची और फिनिशिंग को लेकर कड़े निर्देश दिए।

 Chandauli news pond beautification project, Maharathpur pond shahabganj chandauli khabar, CDO Chandauli

गणतंत्र दिवस पर मिलेगी सौगात
निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने घोषणा की कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा इस नवनिर्मित तालाब का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बचे हुए कार्यों को मानक के अनुरूप तत्काल पूर्ण कर लिया जाए ताकि उद्घाटन समारोह में कोई कमी न रहे।

ओपन जिम और आकर्षक फव्वारा होगा मुख्य आकर्षण
तालाब के सुंदरीकरण को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। यहाँ किनारों के पक्के निर्माण और हरियाली के साथ-साथ ग्रामीणों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए 'ओपन जिम' की स्थापना की जा रही है। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान तालाब के बीचों-बीच एक आकर्षक फाउंटेन (फव्वारा) लगाने का भी निर्देश दिया, जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ सके। साथ ही, तालाब में सालभर जल उपलब्ध रहे, इसके लिए संबंधित विभाग को नहर का पानी जोड़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर परियोजना निदेशक बीबी सिंह, डीसी मनरेगा रविंद्र कुमार चतुर्वेदी, खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह सहित कई अधिकारी और ग्राम प्रधान मौजूद रहे। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह परियोजना ग्रामीणों के लिए न केवल मनोरंजन का केंद्र बनेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*