जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाशिवरात्रि मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जागेश्वर नाथ मंदिर समिति तथा प्रशासन ने की बैठक ​​​​​​​

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत हेतिमपुर ग्राम के स्वयंभू बाबा जागेश्वरनाथ धाम पर महाशिवरात्रि का पावन पर्व पर कल 8 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा।
 

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत हेतिमपुर ग्राम के स्वयंभू बाबा जागेश्वरनाथ धाम पर महाशिवरात्रि का पावन पर्व पर कल 8 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर प्रशासन जोर शोर से तैयारी में लगा हुआ है, ताकि मेला में आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े, और पर्व को सकुशल संपन्न कराया जा सके।


बताते चलें कि बुधवार को हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम पर प्रशासन और मेला समिति के द्वारा बैठक की गई। चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि मेला में महिला के भीड़ को देखते हुए उनकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी, किसी प्रकार से अराजकता फैलाने वालों पर विशेष निगरानी की जाएगी। 

Mahashivratri Mela

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर व आसपास सादे वर्दी में पुलिस ऐसे अराजक तत्वों पर विशेष निगाह रखेगी, साथ भीड़भाड़ वालों जगह पर विशेष सावधानी बरती जाएगी। उप जिलाधिकारी कुंदर राज कपूर बताया कि पार्किंग को व्यवस्थित सहित मेले की दुकान से लेकर अन्य दुकानें भी सुसज्जित ढंग से भी लगाई जाएगी। वहां इस बार बड़े वाहन पूर्ण रूप से हेतिमपुर में गेट से ही प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेला के दौरान विशेष रूप से बाबा जागेश्वर नाथ के वालंटियर अहम भूमिका होगी। इस बार सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में बाबा जागेश्वर नाथ सेवा समिति के वालंटियरों की अहम भूमिका की जायेगी,मेला के दौरान प्रशासन के साथ वालंटियर कार्य करेंगे।

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि मंदिर के परिसर में सीसीटीवी कैमरे से मंदिर के अंदर व बाहर निगरानी की जाएगी। महिलाओं को विशेष सुरक्षा की जाएगी, मनचलो पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं चंद्रप्रभा नदी के तट पर सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी से गोताखोरों का भी प्रबंध किया जाएगा ताकि वह 24 घंटा निगरानी कर सके। 

ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती ने कहा कि मेला में आने वाले को किसी प्रकार की परेशानी ना उसके लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 

Mahashivratri Mela


पार्किंग की सुविधा


 मेला के दौरान भारी भीड़ होने की संभावना बनी हुई है इसके लिए चकिया अहरौरा मुख्य मार्ग अहरौरा के तरफ से गाड़ी आने वाली चार वाहन को नेवाजगंज एयरटेल टावर के बगल में ही बैरिकेडिंग करके रोक दी जाएगी। चकिया तरफ से आने वाली गाड़ी मुजफ्फरपुर पौधाशाला नर्सरी पर ही रोकी जाएगी। इसी प्रकार सिकंदरपुर  से आने वाली गाड़ियों को बाबा जागेश्वर नाथ विद्यालय के पूर्वी गेट के पास बैरिकेडिंग करके रोक दी जाएगी। दो वाहन गाड़ियों को बाबा जागेश्वर नाथ गेट के बाबा जागेश्वर बिल्डिंग मटेरियल के बगल में ही रोकनें की व्यवस्था की गयी है। ताकि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


मेला में मेडिकल टीम, पेयजल, ऑटोमोबाइल शौचालय की रहेगी व्यवस्था


 महाशिवरात्रि के पर्व में मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए विभिन्न व्यवस्थाएं की हुई है। मेला में मेडिकल टीम की व्यवस्था रहेगी। जिससे किसी प्रकार की श्रद्धालुओं को परेशानी होने पर समुचित इलाज किया जा सके। इसी प्रकार श्रद्धालुओं का ध्यान रखते हुए पेयजल एवं ऑटोमोबाइल शौचालय की प्रबंध रहेगा।


इस बैठक में उप जिलाधिकारी कुंदर राज कपूर, बाबा जागेश्वर नाथ के महंत अनूप गिरी, समिति अध्यक्ष अरविंद सिंह, ग्राम प्रधान राजेश कुमार, चकिया कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति, पुुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, गिरीश चंद्र राय, धर्मेंद्र शर्मा, अशोक सिंह, अरुण गिरी, प्रदीप कुमार, अंबुज मोदनवाल, भरत माली, राजू गरी, जेपी पाल,भोनु अहमद, रामभरोस जायसवाल, संजय जायसवाल, अरविंद पाल आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*