जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, संध्या समय में निकाली गयी शिव बारात ​​​​​​​

शहाबगंज इलाके में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरे दिन शिवालयों व अन्य मंदिरों में पूजा पाठ करने वालों की भीड़ लगी रही।
 

 हर हर महादेव के नारों से गूंजता रहा इलाका

शिवभक्त जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करके की पूजा

शिव मंदिरों पर मेले का भी आयोजन 

 

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरे दिन शिवालयों व अन्य मंदिरों में पूजा पाठ करने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं कई जगहों पर शाम के समय पर शिव बारात और झांकी निकाली गयी।

mahashivratri mela

शिवरात्रि पर ग्रामीण शुक्रवार की भोर से शिवालयों में गंगाजल , बेलपत्र व फूल लेकर हर हर महादेव के जयघोष के जल चढ़ाकर उनका जलाभिषेक किया, जिससे चारों तरफ भक्ति मय माहौल बना रहा। वहीं कई मंदिरों पर छोटे-छोटे मेले भी लगे।

mahashivratri mela

मेले में आए हुए कलाकारों द्वारा जागरण, भजन, गजल व भक्ति गीतों का मेले में आये हुए श्रद्धालुओं झूम उठे। साथ ही हर-हर महादेव का नारा लगाते नजर आए क्षेत्र के भिटिया, कलानी, खरौझा, शिवपुर, लालपुर व लटांव गांव स्थित शिव मंदिरों पर मेले का भी आयोजन किया गया था। जहां चाट,पकौड़ी,गुड़हिया जलेबी, बच्चों का खिलौना गुब्बारे फलों की दुकान का लुत्फ उठाया।

mahashivratri mela

इसके साथ ही साथ पूरे इलाके में मेला परिसर में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिनभर पुलिसकर्मी  चक्रमण करते देखे गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*