जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव बने महमूद आलम

समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राज्य कार्यकारिणी इसी क्रम में चंदौली जनपद के शहाबगंज  ब्लॉक के महमूद आलम को प्रदेश सचिव नामित किया गया है।
 

पार्टी ने सौंपी नयी जिम्मेदारी

कर्तव्य और निष्ठा के साथ काम करने का दावा

महमूद आलम को लोग रहे बधाई

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल अपने संगठनों को मजबूत करने में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के क्रम में विस्तार कर रही है।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राज्य कार्यकारिणी इसी क्रम में चंदौली जनपद के शहाबगंज  ब्लॉक के महमूद आलम को प्रदेश सचिव नामित किया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी के द्वारा महमूद आलम को प्रदेश सचिव नामित किए जाने से सपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है और बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है ।

Mahmood Alam state secretary

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा के केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र में अपने सभी संगठनों को मजबूत करने में जुटी हुई है। यही वजह है कि चन्दौली के शहाबगंज ब्लॉक के रहने वाले महमूद आलम को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा में प्रदेश सचिव का दायित्व दिया गया है।

Mahmood Alam state secretary

 वहीं चन्दौली समाचार से वार्ता करते हुए महमूद आलम ने कहा कि पार्टी की मिली जिम्मेदारी को कर्तव्य और निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा । पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ कन्धे से कन्धे मिलाकर काम करूंगा और अधिक से अधिक लोकसभा की सीट जीताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के झोली में डालने का काम करूंगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*