अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना 19वें दिन भी जारी

ताजपुर स्थित गढ़वा बस्ती में धरना
विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले का धरना
गढ़वा बस्ती के निवासियों को निवास प्रमाण पत्र देने की मांग
चकिया कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर स्थित गढ़वा बस्ती में विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले खेत मजदूर ग्रामीण सभा और इनौस के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को 19 वें दिन भी जारी रहा।
धरना के दौरान वक्ताओं ने ताजपुर के गढ़वा बस्ती के निवासियों को निवास प्रमाण पत्र देने विशेष पैकेज देकर विकास करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को क्षेत्र के गढ़वा बस्ती में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना के 19वें दिन धरनारत कार्यकर्ताओं ने धरना को संबोधित किया और धरना को जारी रखा।
इस दौरान धरना में कन्हैया राम, बदामा देवी, मउला देवी, संतरा देवी, शकुंतला देवी, बाल्मीकि चौहान, गिरजा चौहान, प्रेमा चौहान, कलावती देवी, अनिल चौहान, दौला देवी, रमेश चौहान, दिलीप विश्वकर्मा, किसमत्ती देवी, उपदेश चौहान शिवजी चौहान, रमवंती देवी ममता चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*