साइकिल बनवाने गयी 8 वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी, युवक को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
शहाबगंज इलाके की है घटना
पीड़ित लड़की के पिता ने दी लिखित तहरीर
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आठ वर्षीय बालिका के साथ एक युवक ने जोर-जबरदस्ती करने लगा। बालिका की आवाज सुनकर पहुंची एक अन्य बालिका ने बचाकर उसको घर पहुंचाया। वही पीड़ित बालिका के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ लिखित तहरीर थाने पर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वही बालिका को मेडिकल के लिए महिला चिकित्सालय भेजा गया।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 8 वार्षिक बालिका साईकिल बनवाने गांव के ही युवक फुजैल खान के दुकान पर गयी थी। उसी समय एकांत पाकर घर के अंदर ले जाकर जोर जबरदस्ती करने लगा। बालिका की आवाज सुनकर उसी समय गुजर रही चचेरी बहन पहुंच गई तो देखा तो बहन के साथ गलत कार्य कर रहा है। चचेरी बहन को देखकर घबरा कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। वही पीड़िता ने घर पहुंचकर आपबिती परिजनों को बताई। पीड़ित के पिता ने लिखित तहरीर थाने पर दिया।
वही पुलिस ने धारा 65(2) बीएनएस, धारा 62, धारा 351(2),9एम,10 के तहत मुकदमा दर्ज कर अगली कार्य वही में जूट गयी।
थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि नाबालिग लड़की के से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*