मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव के पास बुधवार की शाम दो मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल युवक की जिलाचिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
सकलडीहा थाना के नोनार गांव निवासी सोचन प्रसाद भटरौल गांव रिश्तेदारी में आये थे। बुधवार की शाम घर वापस जा रहे थे। वह जैसे ही उदयपुरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे उजारीकटवा गांव निवासी कुन्दन की मोटरसाइकिल जोरदार टक्कर हो गयी। जिसके कारण सोचन गंभीर रूप से घायल हो गये।जिनको इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेजा गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वही मृतक का पुत्र राहुल कुमार ने धक्का मारने वाले बाईक चालक कुन्दन पुत्र राम प्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। ग्राम उजारी थाना शहाबगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*