सड़क हादसे में घायल है बाइक सवार, घायल फिलहाल ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी है टक्कर
हादसे में घायल व्यक्ति की अभी तक नहीं हो पाई पहचान
बेहोशी की हालत में इलाज हेतु चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर भेजा
घायल की हालत गंभीर
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत डोडापुर गांव के समीप गुरुवार की शाम 5 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में घायल को इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां हालत गंभीर रहने पर उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

बताते चलें कि चकिया नौगढ़ मार्ग पर चकिया नगर पंचायत के डोडापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। समझा जा रहा है कि घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बेहोशी की हालत में गंभीर रूप से घायल को इलाज हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया, मगर हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद अभी तक घायल की पहचान नहीं हो पाई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि घायल की पहचान हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना के चलते सिर में गंभीर चोट आने के कारण अभी तक उसे होश नहीं आ पाया था जिसे चिकित्सकों ने इलाज हेतु वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*