जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा ने संविधान एवं आरक्षण बचाने के लिए मान सम्मान स्वाभिमान समारोह का किया आयोजन

पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर दबे-कुचले और शोषित वर्ग को तरक्की का मौका दिया। नकारात्मक और प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई।
 

पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार बोले – बाबा साहब ने शोषित वर्गों को दी तरक्की की राह

भाजपा पर संविधान को कमजोर करने का लगाया आरोप

महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरा

चन्दौली जिले में समाजवादी पार्टी ने अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर संविधान एवं आरक्षण बचाने के लिए मान सम्मान स्वाभिमान समारोह का आयोजन चंदौली लोहिया भवन में किया गया।

वहीं कार्यक्रम पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट की अध्यक्षता में  किया गया आरक्षण बचाओ मान सम्मान स्वाभिमान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर दबे-कुचले और शोषित वर्ग को तरक्की का मौका दिया। नकारात्मक और प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई। इसी से बौखलाए भाजपा सरकार के लोग समय-समय पर बाबा साहब का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आज संविधान बचाने की जरूरत है।

Man Samman Swabhiman Samaroh

इसकी लड़ाई सपा मुखिया अखिलेश यादव लड़ रहे हैं उन्होंने ने कहा कि देश-प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ाकर जनता का उत्पीड़न कर रही है। दवाई, पढ़ाई सब महंगी हो चुकी है।यह सरकार अनुसूचित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक विरोधी है युवा पढ़ लिखकर बेरोजगार हैं।

मुगलसराय पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा बाबा साहेब का संविधान पीडीए की ताकत और संजीवनी है। भाजपा जितनी ताकतवर होगी, संविधान पर उतना बड़ा हमला करेगी। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हर संघर्ष करेगी और विरोधी ताकतों को परास्त करेगी वहीं समाजवादी बाबा साहब लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव त्रिलोकी पासवान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले शिक्षा मित्रों की नौकरी छिनी और अब बिजली कर्मचारियों को निजीकरण के जरिए सम्मान से जीने अधिकार छिनने पर आमादा है।

Man Samman Swabhiman Samaroh

इस दौरान  मुसाफिर चौहान, महेंद्र राव, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रीता चिरई गीता यादव ,विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव चकरू यादव, गुलशेर अहमद सिद्दीकी, मुन्ना भास्कर, दिलीप पासवान, निरंजन कनौजिया, रामजन्म बागी, कमला राम,नन्दू राम, विजय निराला, अक्षैबर भारती, लाल बिहारी, मदन कुमार, श्रीराम,  प्रेम यादव सहित कार्यकर्ता शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*