जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रबंधक छत्रबली सिंह ने दी सफाई, आखिर क्यों नहीं हो पाया था एडमिशन

 इस के क्रम में अप्रैल माह में लॉटरी के माध्यम से चयनित छात्रों का एसआरवीएस स्कूल चकिया द्वारा प्रवेश न लिए जाने की शिकायत  मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चेतावनी पत्र जारी करके निर्देश जारी किया गया है। 

 
 

चकिया के एसआरवीएस स्कूल का मामला

अलाभित समूह और दुर्लभ वर्ग के छात्र का प्रवेश

 स्कूल को जारी हुआ है नोटिस
 

चंदौली जनपद में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग)  के अंतर्गत गैर शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 या पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में अलाभित समूह और दुर्लभ वर्ग के छात्रों के प्रवेश को लेकर निजी विद्यालयों में चंदौली के बेसिक शिक्षा अधिकारियों अधिकारी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 इस के क्रम में अप्रैल माह में लॉटरी के माध्यम से चयनित छात्रों का एसआरवीएस स्कूल चकिया द्वारा प्रवेश न लिए जाने की शिकायत  मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चेतावनी पत्र जारी करके निर्देश जारी किया गया है। 

कहा जा रहा है कि जिले से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व चर्चित भाजपा के राजनेता के द्वारा संचालित इस विद्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी के चेतावनी पत्र के बाद भी संबंधित बच्चों का प्रवेश लेने का कार्य नहीं  किया गया तो इसे शासन के नियम के विरुद्ध मानकर कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे हैं।  


 
 एसआरबीएस स्कूल को निर्देशित किया गया है कि लाटरी के माध्यम से चयनित बच्चों का प्रवेश तत्काल कराया जाय। इस नोटिस के बाद विद्यालय के प्रबंधक छत्रबली सिंह द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर खराब होने के कारण प्रवेश कार्य नहीं हो पा रहा था और जिसके कारण इस श्रेणी का आया एक बच्चा प्रवेश पाने से वंचित रह गया। 

प्रबंधक छत्रबली सिंह ने कहा कि इस संबंध में उस बच्चे के अभिभावक को बताया गया है कि जैसे ही सॉफ्टवेयर सही हो जाएगा, तत्काल आपके बच्चे का प्रवेश हो जाएगा।

प्रबंधक छत्रबली सिंह ने कहा कि इसके पूर्व में इस योजना स्कूलों में पढ़ चुके छात्रों का शुल्क भी विद्यालय प्रशासन को नहीं मिल रहा था, लेकिन अब सरकार के द्वारा इसका भुगतान कर दिया गया है, जिससे प्रवेश न लेने की कोई बात ही नहीं है। अब सरकार की मंशा के अनुसार सारे बच्चों का प्रवेश होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*