टीबी मुक्त गांव बनने पर मनोहर केशरी को मिला सम्मान, जिलाधिकारी ने दिया पुरस्कार
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने किया सम्मानित
गांव को टीबी मुक्त बनाने का पुरस्कार
लोगों को सीख लेने की नसीहत
चंदौली जिले में गांधी जयंती के अवसर जिला सभागार में बुधवार को टीबी मुक्त गांव बनाने पर जिलाधिकारी निखिल टीका राम फुण्डे ने विकास खण्ड शहाबगंज के बसाढ़ी गांव के प्रधान मनोहर केशरी को प्रशस्ति पत्र व गांधी प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य विभाग व ग्राम प्रधान के सहयोग से बसाढ़ी गांव को क्षय मुक्त गांव बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किया गया, जिसका परिणाम हुआ कि पूरा गांव टीबी जैसी बीमारी से मुक्त हो गया है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि देश 2025 तक टीबी मुक्त देश बनाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव- गांव में कैम्प लगाकर क्षय रोगियों की पहचान कर दवा का वितरण किया जा रहा है। वहीं उनके सम्पर्क में आने वाले मरीजों की भी जांच पड़ताल किया जा रहा है। मरीजों का तीन साल तक स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी करेंगी, जिससे किसी प्रकार का लक्षण मिलने पर तत्काल इलाज प्रारम्भ किया जायेगा।
इस अवसर पर सीएमओ वाई के राय, सीडीओ सुरेन्द्र श्रीवास्तव सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*