जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बारिश से गिरे दर्जनों मकान, मुश्किल में गरीब परिवार

 

चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई बरसात का क्रम शनिवार तक भी जारी रहा। जहां अगेती धान की फसलों को भारी क्षति हुई। वहीं दर्जनों परिवार छत विहीन हो गये। वही गृहस्थी का सयान दबकर नष्ट हो गया। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई लोगों के घरों में पानी भर गया ।

 Houses Collapsed
बताते चलें कि इलिया क्षेत्र के अमाव गांव के शिव मंगल चौहान, खरपत यादव, रामधनी गुप्ता, जगजीवन राम, मुशन यादव, अरारी गांव में जाकिर, रिंकू पासवान, मुनेश्रा देवी, बदामा चौहान, सुदर्शन, पूजा देवी, जिगना में बैजनाथ, राम सेवक,राजनाथ,हीरामन,हरेंद्रयादव,रामलाल, संदीप यादव,गुल्लू का  कच्चा रिहायशी मकान गिर गया। जिसमें गृहस्थी दबकर नष्ट हो गई। ग्राम प्रधान निरंजन चौरसिया, यदुनाथ चौहान व सावित्री देवी ने राजस्वकर्मियों के साथ जाकर नुकसान का आकलन किया। राजस्वकर्मियों ने रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दी जायेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*