योगेश्वर नाथ महाविद्यालय की गलती से छूटी कई लड़कियों की परीक्षा
कॉलेज के अड़ियल रवैया से छात्राएं परेशान
देर से जाने के कारण आधा दर्जन छात्राओं की छूटी परीक्षा
मोबाइल पर मैसेज भेजकर कॉलेज झाड़ लिया अपना पल्ला
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के शिवपुर गांव स्थित श्री योगेश्वर नाथ महाविद्यालय में शनिवार की दोपहर में बीए फोर्थ सेमेस्टर की आयोजित परीक्षा अनिवार्य विषय के टाइम-टेबल में परिवर्तन किए जाने से आधा दर्जन छात्राओं की परीक्षा छूट गई। लेकिन विद्यालय परिवार की अड़ियल रवैया के कारण छात्राएं मायूस होकर घर चली गईं।
बताया जा रहा है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से जुड़े महाविद्यालयों की परीक्षा चल रही है। प्रवेश पत्र पर अंकित टाईम टेबल के अनुसार दोपहर बाद की सभी परीक्षाएं 4 बजे से 6 बजे तक संचालित होनी है, लेकिन 16 जुलाई को महाविद्यालय द्वारा परीक्षा का टाईम टेबल 3 बजे से 5 बजे करने का मैसेज मोबाईल पर भेज दिया गया। 20 जुलाई को बीए फोर्थ सेमेस्टर का अनिवार्य विषय की परीक्षा 3 बजे से प्रारंभ कर दिया गया। लेकिन कुछ छात्राएं मोबाईल नेटवर्क व रिचार्ज नहीं होने के कारण परीक्षा के समय सारिणी में बदलाव को नहीं जान पायीं। जिससे वह 4 बजे परीक्षा केन्द्र में पहुंची। तो परीक्षा देने से रोक दिया गया।
छात्रा साधना कुमारी, जिया फलक नाज़, अमृता, विनिता कुमारी,वर्षा कुमारी तीन बजे के स्थान पर चार बजे पहुंची। लेकिन महाविद्यालय परिवार ने सभी छात्राओं को अनुपस्थित दिखाने की बात कहकर भगा दिया। छात्राएं परीक्षा दिलाने की लिए मान मनौव्वल करती रहीं, लेकिन प्रबंधक का दिल नहीं पसीजा।
छात्राओं का कहना था कि मोबाईल पर डाला गया मैसेज हम लोगों को नही मिल पाया, जबकि 15 जुलाई को परीक्षा देने हम लोग आए थे। उसी समय समय बदलने के बारे में जानकारी मिल गई होती तो परीक्षा नहीं छूटती। वहीं छात्राएं मायूस होकर घर चली गईं।
इस बारे में महाविद्यालय की प्रबंधक विभा गिरी ने कहा कि समय बदलने की जानकारी दी गई थी, जिन छात्राओं का परीक्षा छूटी है उनको पुनः परीक्षा दिलाने का कार्य किया जायेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*