जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया में अश्लील गाना बजाने से मना करने पर मनबढ़ों ने राधेश्याम को मारपीट कर किया घायल, चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

चंदौली जिला के इलिया कस्बा में डीजे पर अश्लील गाना बजाने से मना करने पर इलिया कस्बा निवासी राधेश्याम 60 वर्ष को गांव के ही मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
 

चंदौली जिला के इलिया कस्बा में डीजे पर अश्लील गाना बजाने से मना करने पर इलिया कस्बा निवासी राधेश्याम 60 वर्ष को गांव के ही मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
 

 बताते चलें कि इलिया कस्बा में बीते बुधवार को रविदास जयंती के दिन शाम के वक्त जुलूस निकाला हुआ था। जुलूस में शामिल युवक डीजे पर अश्लील गाना बजवा रहे थे। आपत्तिजनक गाने को बजाने से मना करने पर कस्बा के ही मनबढ़ युवकों ने उन्हें मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज हेतु शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 


 इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*