जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, दो लोगों की हालत गंभीर

चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंग पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जमकर लाठियां से प्रहार किया गया जिसमें  शिवचरण विश्वकर्म के परिवार के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।
 

बबुरी थाना क्षेत्र के सीकरी गांव का मामला

जमीन विवाद में दबंगों का कहर

एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन घायल

चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंग पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जमकर लाठियां से प्रहार किया गया जिसमें  शिवचरण विश्वकर्म के परिवार के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए । जिसमें दो लोगो को गंभीर चोट लगने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। पुलिस पीड़ित के तहरीर पर पांच नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर गुड्डू सिंह, सुड्डू सिंह और बंटी सिंह सहित अन्य लोगों ने दूसरे पक्ष के रामशरण विश्वकर्मा के परिवार   पर हमला बोल दिया जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए और दो लोगो की हालत गंभीर हो गई,जिन्हें पंडित कमलापति चिकित्सालय चंदौली में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच में जमीन का पुराना विवाद चल रहा है जिसको लेकर पहले भी मारपीट हो चुकी है। गुरुवार को भी पहले कहा सुनी हुई उसके बाद दबंग पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया गया। जिसमें कुल लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए और दो लोगों को गंभीर चोट लगने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में बबुरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि जमीन के विवाद में मारपीट हुई है मारपीट के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है जिसके आधार पर कुल पांच नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है।दो लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मुकदमा लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*