जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दहेज उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, चार पर हत्या का केस दर्ज

मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि मृतका के पति फतेह बहादुर उसके बड़े भाई रमेश पासवान, पप्पू पासवान और रमेश की पत्नी रीता देवी दहेज की बात को लेकर बराबर प्रताड़ित करते रहते थे।
 

जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत

पारिवारिक कलह से परेशान थी रेखा

पुलिस को तीन घंटे बाद मिली सूचना

पति-जेठ-जेठानी सहित 4 के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत पचपरा गांव में बुधवार की प्रातः रेखा देवी 32 वर्ष ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। सूचना मिलने के तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

बताते चलें कि पचपरा गांव निवासी रामसुधार पासवान के पुत्र फतेह बहादुर पासवान का विवाह 12 वर्ष पूर्व बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत नौंवा छोटी गांव के रामदरस पासवान की पुत्री रेखा के साथ हुआ था। इस दौरान रेखा ने प्रतीक्षा 9 वर्ष, मुस्कान 7 वर्ष तथा चिराग 5 वर्ष, तीन बच्चों को भी जन्म दिया। मृतका के भाई विकास पासवान ने आरोप लगाया है कि मृतका के पति फतेह बहादुर उसके बड़े भाई रमेश पासवान, पप्पू पासवान और रमेश की पत्नी रीता देवी दहेज की बात को लेकर बराबर प्रताड़ित करते रहते थे, जिससे तंग आकर उसने घर में रखे जहरीला पदार्थ का सेवन करके अपनी जान दे दी।

इस मामले में मृतका रेखा देवी के भाई विकास पासवान ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर पति, जेठ, जेठानी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मृतिका के भाई की तहरीर पर कुल चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*