जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के नौडीहा गांव में विवाहिता का पेड़ से लटकता मिला शव, पूरे गांव में फैली सनसनी

बुधवार तड़के लगभग चार बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर आम के पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से उसका शव लटकता देखा। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
 

विवाहिता का शव पेड़ में फांसी के फंदे से लटका मिला

ग्रामीणों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी

पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों की जांच में जुटी

घटना से पूरे गांव में मचा सनसनी

चन्दौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत नौडीहा ग्रामसभा में मंगलवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान जहाना (20 वर्ष) पुत्री मोहम्मदीन निवासी नौडीहा, शिकारगंज के रूप में हुई है। जहाना की शादी करीब दो वर्ष पूर्व सोनभद्र जनपद के पन्नुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौरा गांव निवासी मुरादू पुत्र फेक्कू के साथ हुई थी।

परिजनों के अनुसार जहाना इन दिनों अपने मायके नौडीहा में रह रही थी। मंगलवार शाम करीब सात बजे से वह घर से लापता थी। परिवार और ग्रामीणों ने रातभर उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बुधवार तड़के लगभग चार बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर आम के पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से उसका शव लटकता देखा। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Married Woman suicide

पिता मोहम्मदीन ने बताया कि जहाना बोल नहीं पाती थी (गूंगी थी) और उसका लगभग एक वर्ष का बेटा मुजाहिद है। चार संतान में वह सबसे छोटी थी। परिजनों का कहना है कि वह काफी दिनों से मायके में रह रही थी।

Married Woman suicide

सूचना पाकर चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई की। कोतवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी, जिससे परेशान होकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Married Woman suicide

ग्रामीणों के अनुसार जहाना शांत स्वभाव की थी। पारिवारिक कलह के चलते वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। फिलहाल पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*