जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कारगिल विजय दिवस का जश्न जारी, पूर्व संध्या पर विधायक ने निकाला मशाल जुलूस ​​​​​​​

चकिया नगर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओ ने विधायक कैलाश खरवार आचार्य की अगुवाई में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर मां काली मंदिर परिसर से गुरुवार को विशाल मशाल जुलूस निकाला।
 

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने निकाला मशाल जुलूस

विधायक कैलाश आचार्य रहे मौजूद

 

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओ ने विधायक कैलाश खरवार आचार्य की अगुवाई में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर मां काली मंदिर परिसर से गुरुवार को विशाल मशाल जुलूस निकाला। कार्यकर्ता हाथों में मसाल जुलूस लेकर कारगिल शहीदों के जयकारे के नारे लगाते हुए गांधी पार्क तक पहुंचे।

mashal julus kargil vijay diwas

 इस दौरान विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1999 में 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराकर कारगिल पर विजय पताका फहराया था। इस महत्वपूर्ण क्षण को हम सभी देशवासी हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन देश की संप्रभुता की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करता है।

mashal julus kargil vijay diwas

इस अवसर पर विधायक कैलाश खरवार आचार्य, भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्या, चकिया मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह , चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष  प्रतीक पांडेय , डॉ कुंदन गोंड, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश जायसवाल, संदीप गुप्ता, विजय विश्वकर्मा ,सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष दीपक चौहान, सारांश केसरी, आशीष पाठक ,हिमांशु कश्यप, विपिन सिंह लल्ला, सरदार जीत सिंह, दिनेश कसौधन ,आलोक जायसवाल,राजकिशोर गुप्ता , संजीव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*