जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धड़ल्ले से बिक रहा मीट और मुर्गा, सरकार का आदेश हवा-हवाई

मीट बेचने वाले दुकानों को खोलकर पर्दे की आड़ में दिनभर मीट और मुर्गा बेचते रहे, लेकिन उनको कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था।
 

इलिया और सैदूपुर में पर्दे की आड़ में दिनभर विकता रहा मीट और मुर्गा

पुलिस बनी रही मूकदर्शक

हिंदू संगठनों ने जिताया आक्रोश

चंदौली जिला के इलिया कस्बे एवं सैदूपुर बाजार में सावन के पहले सोमवार को मीट और मुर्गा की दुकानें खुली रहीं और मुख्य मार्ग पर मीट, मुर्गा पर्दे की आड़ में  दिनभर बिकता रहा। जबकि पुलिस मूक दर्शक बन तमाशा देखती रही और प्रशासनिक अफसरों को भी इसके लिए कुछ नहीं किया गया, जिससे विभिन्न धार्मिक संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।

बतातें चलें कि प्रदेश की योगी सरकार सावन महीने में सोमवार के दिन मीट, मुर्गा की दुकानें बंद रखने का फरमान जारी किया गया है। बावजूद इलिया कस्बा तथा सैदूपुर बाजार में मीट, मुर्गा की दुकानों को पहले सोमवार के दिन खोलकर धड़ल्ले से ग्राहकों को बेचा जाता रहा। जबकि इलिया कस्बा में इस तरह की दुकानें बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग पर संचालित होती हैं तो सैदूपुर में प्राथमिक विद्यालय तथा पुलिस चौकी के इर्द गिर्द हैं।

Meat and chicken

बताया जा रहा है कि मीट बेचने वाले दुकानों को खोलकर पर्दे की आड़ में दिनभर मीट और मुर्गा बेचते रहे, लेकिन उनको कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था। पास से गुजरने वाली पुलिस भी मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही। ऐसे में शासन की निर्देशों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई।

सावन के पवित्र मास सोमवार के दिन निर्देश के बाद भी ऐसे दुकानों को खोलने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्याप्त है।

 वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष का कहना है कि सावन के सोमवार को मीट मुर्गा की दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। उसके बाद भी यदि कोई दुकान खोलकर मीट मुर्गा बेचने का प्रयास करता है तो जांच कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*