शहाबगंज में नवरात्रि में नहीं खुलेंगी मीट-मांस-मछली की दुकानें, शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय

थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग का फरमान
सोशल मीडिया की हो रही निगरानी
अराजक तत्वों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग की अध्यक्षता में कस्बा में मीट, मुर्गा बेचने वाले व्यापारियों के साथ बैठक किया। जहां शासन का निर्देश है कि नवरात्र के दिनों में मीट, मुर्गा की दुकानें बंद रहेंगी, क्योंकि 30 मार्च से नवरात्र शुरू होने हो रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग ने कहा कि ऐसी दशा में कस्बा के सभी व्यापारियों से सहयोग करना चाहिए। थाना प्रभारी ने कहा कि नवरात्रि भर कोई दुकानदार मीट, मुर्गा की दुकान का संचालन नही करेगा। इतनी जानकारी देने के बाद जो व्यक्ति कानून विरुद्ध कार्य करता पाया जायेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसलिए सभी लोग शासन की मंशानुरूप आगामी त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग करें।

इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित सभी संप्रदाय वर्गों के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, डीजे संचालकों, सरकारी विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीगण से वार्ता कर उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी। साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस भी सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है।
आगामी दिनों में ईद व रामनवमी का पर्व है। ऐसे में दोनों संप्रदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए। त्यौहार में खलल डालने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई किया जाएगा। ईद आपसी प्रेम सौहार्द और भाईचारे का पर्व है।इसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस गंभीर है। ऐसे में अराजक और उपद्रवी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
इस दौरान उपनिरीक्षक संतोष कुमार, व्यापारी नेता महमूद आलम,अजय जायसवाल, दीपक सोनकर,मनीष सोनकर, साजिद , मनोज, गोपाल,झरोखा आशिक सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*