एकबार फिर हुयी मेगा जन चौपाल की खानापूर्ति, नहीं गए कोई जिले के अफसर
मेगा जन चौपाल में DM, SDM सहित जिले स्तर तक के किसी अधिकारी के न आने से BDO ने करायी चौपाल औपचारिकता पूरी
ग्रामीण रहे मायूस
चन्दौली जिला के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर मेगा ग्राम जन चौपाल का आयोजन शुक्रवार को शाम बेलावर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया। जन चौपाल में जिले स्तर के किसी भी अधिकारी यहां तक की एसडीएम तक के ना आने से चौपाल की महज औपचारिकता पूरी की गयी।
जन चौपाल के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि, खाद एवं रसद, श्रम, विद्युत, स्वच्छता, समाज कल्याण, सहित विभिन्न विभागों के आधा दर्जन स्टाल लगाए गए थे। जहां ग्रामीणों ने आवास शौचालय वृद्धा विधवा पेंशन का रोना रोया। मेघा चौपाल में जिले स्तर के अधिकारियों के ना आने से ग्रामीणों में मायूसी देखी गई।
चौपाल में दो महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार की रस्म भी निभाई। अधिकारियों ने चौपाल में आये विभिन्न विभागों के प्रार्थना पत्रों को बारी-बारी से अवलोकन करने के बाद संबंधित विभाग को जल्द से जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम के अंत में मां के नाम एक पेड़ प्राथमिक विद्यालय में खंड विकास अधिकारी ने अपने हाथों से लगाया और उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी विद्यालय के शिक्षकों को दी।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार, ग्राम प्रधान नखड़ू राम, एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र कुमार बिंद, एडीओ कोआपरेटीव सुनील कुमार, एडीओ एजी पियुष सिंह,एडीओ आइएसबी अजय प्रताप, सीडीपीओ आनंद सिंह, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, प्रधानाध्यापक सन्तोष प्रसाद तिपाठी, सैयद यूनुस, सैैयद एहसान, नईम सहित कई विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*