ठेकहा गांव में मेगा जन चौपाल का आयोजन, अब नहीं जाते हैं जिला स्तरीय अधिकारी

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
बीडीओ ने आंगनबाड़ी के बच्चों को कराया अन्नपरासन
जिलाधिकारी के नहीं आने से ग्रामीण हुए मायूस
चंदौली जिले के शहाबगंज में प्रशासन आपके द्वार के तहत मेगा जन चौपाल का आयोजन शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय ठेकहां के परिसर में किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बालविकास विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, पशु पालन विभाग, स्वयं सहायता समूह, सहकारिता विभाग द्वारा स्टाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बाबत जानकारी दी गयी।

यहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने बारी -बारी स्टालों पर जाकर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं अपनी समस्याओं से अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित स्टाल पर जाकर लोगों अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर दवा प्राप्त किया। वही पेंशन व आवास पाने के लिए लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। वही जिलाधिकारी के नहीं आने से ग्रामीणों में मायूस देखीं गयी।

इस दौरान बीडीओ दिनेश सिंह ने शासन द्वारा विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन, शौचालय, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड,आवास के लाभार्थियों के बाबत जानकारी दिया। वही पात्र व्यक्तियो से रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील किया। इनके अलावा ग्राम पंचायत में शासन द्वारा मनरेगा, राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बाबत जानकारी दिया।
इस अवसर पर एडीओ को-ऑपरेटिव सुनील कुमार पाल, एडीओएजी पीयूष सिंह, ग्रामप्रधान सजाऊद्दीन,सचिव राजेंद्र भारती, राजेन्द्र प्रशाद, चन्द्रबली सिंह, प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी,ग्राम प्रधान पवन प्रताप सिंह,शिवकुमार पासवान,नीरज सिंह,राजू,कैलाश पाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह सपना ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*