जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मेगा जन चौपाल में नहीं पहुंचे जिले के आलाधिकारी, ग्रामीणों में छायी रही मायूसी

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत वयापुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार मेगा जन चौपाल का आयोजन किया गया, लेकिन इस बड़े आयोजन में जिला स्तरीय अधिकारियों के नहीं आने के कारण ग्रामीण निराश हो गए।
 

ब्लाक कर्मियों के सहारे सम्पन्न हुयी चौपाल

कई विभाग के अफसर भी रहे नदारद

कार्यक्रम के नाम पर खानापूर्ति

 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत वयापुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार मेगा जन चौपाल का आयोजन किया गया, लेकिन इस बड़े आयोजन में जिला स्तरीय अधिकारियों के नहीं आने के कारण ग्रामीण निराश हो गए। इसके कारण मौजूद अफसरों ने कार्यक्रमों की औपचारिकता निभाकर कार्यक्रम को खत्म किया। 

बताया जा रहा है कि मेगा चौपाल में जिले के आलाधिकारी की देखरेख में 22 विभाग के कर्मचारियों को आना होता है, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी रहती है। जिस किसी भी विभाग की समस्या ग्रामीणों द्वारा उठाई जाती है, उसका तत्काल निदान हो जाता है। दिन भर प्रतीक्षा के बाद कोई भी  अधिकारी नहीं आने पर ब्लाक कर्मचारियों की देखरेख में पूरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

Mega Chaupal

चौपाल में शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, उद्योग, खाद्य व  रसद, सेवा योजना , श्रम, वन विभाग सहित दर्जनों विभाग के कर्मचारी उपस्थित  ही नहीं हुए। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर पुलिस कर्मी भी उपस्थित नहीं रहे।  

मौके पर विकास खण्ड अधिकारी दिनेश सिंह ने गांव के विकास कार्यों की समीक्षा किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के खराब हैण्ड पम्प की मरम्मत के लिए ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिया। गांव में बने आवास के लाभार्थियों को 90 दिन की मजदूरी मनरेगा से देने का निर्देश दिया। ग्रामीण जय प्रकाश यादव, लालव्रत सिंह, जगदीश मौर्य, यशवन्त यादव, राधे यादव सहित ग्रामीणों ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों के मेगा जन चौपाल में नहीं आने  से ग्रामीण निराश हैं। 

Mega Chaupal

इस दौरान एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, एडीओ समाज कल्याण राजकुमार चौधरी, एडीओ सहकारिता सुनिल पाल, बाल विकास परियोजनाधिकारी आशीष कुमार वर्मा,  डॉक्टर सुजीत कुमार सिंह , डॉक्टर कान्ती त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी साहब सिंह, मुरली श्याम, राम दुलारे, राजेन्द्र भारती, सुरेन्द्र सिंह यादव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*