जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, कुल 88 रोगियों का हुआ उपचार

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीलेश मालवीय ने बताया कि मानसिक परामर्श द्वारा ही मानसिक रोग से बचा जा सकता है।
 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शिविर का आयोजन

विभिन्न रोगों से संबंधित 88 रोगियों का पंजीकरण

19 मानसिक रोगियों का भी किया गया उपचार

चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के  परिसर में गुरूवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर कैम्प का शुभारंभ भाजपा मण्डल अवधेश सिंह, समाज सेवी श्याम जी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

 बताते चलें कि शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित 88 रोगियों का पंजीकरण किया गया, जिसमें 19 मानसिक रोगी तथा 69 अन्य रोगियों का इलाज चिकित्सकों की टीम ने किया तथा सभी प्रकार के मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गयीं। इस दौरान मानसिक रोगियों को तनाव से बाहर निकलने के उपाय भी बताए गए। 

Mental Health Camp

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीलेश मालवीय ने बताया कि मानसिक परामर्श द्वारा ही मानसिक रोग से बचा जा सकता है। वहीं मनोचिकित्सक डॉक्टर नितेश सिंह ने मानसिक बीमारियों उनके लक्षण, कारण, बचाव आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अच्छे आहार, योग, व्यायाम, अच्छी नींद आदि के माध्यम से कही हद तक मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर में मानसिक सेवाओं के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी संचालित की गई।

 इस दौरान  क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट अजय कुमार, साइकियाट्रिक सोशल वर्कर डॉ अवधेश कुमार, साइकियाट्रिक नर्स नताशा कश्यप, डॉ. अरविंद कुमार पांडेय, सुमन, आशाएं व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*