मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 300 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, बांटी गयीं जरूरी दवाएं
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटवामाफी पर कैंप
दूर दराज से आये 300 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
मानसिक रोगों के बारे में दी गयी जानकारी
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटवामाफी पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान दूर दराज के गांवों से आये 300 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच परामर्श प्रदान किया गया। वहीं जरूरतमंद मरीजों को दवा भी दी गयी।
मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डाक्टर नीतेश सिंह, मनोचिकित्सक व समाजसेवी परशुराम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान डाक्टर नीतेश सिंह ने कहा कि इस भागदौड़ की जिंदगी व अव्यवस्थित खानपान के कारण लोग मानसिक रूप से बीमार होते जा रहे हैं, जिसका परिणाम यह कि लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जा रहे हैं। मानसिक रोग के लक्षण मुख्य रूप से नींद न आना, तनाव, उलझन, बेचैनी, चिड़चिड़ापन, बेवजह शक करना, बिना वजह हंसना, बड़बड़ाना, भूत -प्रेत, जिन्न आदि का छाया होने जैसा भ्रम होता है।
स्वास्थ्य शिविर में 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं 50 मरीजों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन की भी जांच की गयी। साथ ही लोगों को बीमारियों के बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी।
इस दौरान मनोचिकित्सक डॉक्टर अवधेश, डॉक्टर आरएस राम, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर निलेश मालवीय, फर्मासिस्ट श्रवण कुमार, सीएमओ निरंजन, अंजली, ज्योति, रुपम, सुनील कुमार मल्ल सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*