मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत घर-घर से इकट्ठा की गई मिट्टी व अक्षत
गांव-गांव को देश से जोड़ने की कोशिश
घर-घर से एकत्रित की जा रही है मिट्टी
इकट्ठा किया जा रहा है अक्षत भी
शहाबगंज इलाके में चल रही पहल
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बरांव गांव के ग्राम प्रधान अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में डोर टू डोर जाकर मिट्टी व अक्षत लिया गया। जिसमें बढ़ चढ़कर ग्रामीणों ने भाग लिया। मेरी माटी मेरा देश के तहत देश भर में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जहां आजादी के बीर सपूतों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण देश के प्रत्येक घर से एक चुटकी मिट्टी ली जा रही है। इस अभियान से देश के अमर वीर सपूतों को याद किया जा रहा है।
अभियान के दौरान यह बताया गया कि यह मिट्टी गांव से निकलकर देश व प्रदेश की राजधानी में जायेगी। योगी सरकार के निर्देश पर विकास खण्ड में भी अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत ग्रामप्रधान के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोग कलश व तिरंगा झंडा लेकर हर घर से एक चुटकी मिट्टी या अक्षत लिया। इस दौरान रामलाल पासवान, ओमप्रकाश सिंह, राम सिंह मौर्य, सुमित मौर्य, राघवेन्दर मौर्य, भोनू गुप्ता, अखिलेश पांडेय, योगेन्द्र मौर्य, रविन्द्र नाथ चन्द्रहास सिंह व प्रकाश मौर्य उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*