शहाबगंज में मेरी माटी मेरा देश अभियान का अभिमन्यु सिंह ने किया शुभारंभ, लोगों को साथ जोड़ने की कोशिश
शहाबगंज विकासखंड के तियरी गांव में आयोजन
मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ
भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोगों से किया इस बात का आह्वान
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत तियरी गांव से रविवार की सुबह मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने किया। जहां गांव के पुरुष महिलाओं ने घरों के छतों से फूल बरसाए।भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे घर-घर जाकर स्वजनों से कलश में मिट्टी लेकर बलिदानियों को याद किया गया।
इस अवसर उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता अखंडता को समृद्ध बनाने के लिए हर घर से मिट्टी लेकर अमृत वाटिका बनाने का संकल्प लिया है। देश पर मर मिटने वाले बलिदानियों त्याग को भूलना नही चाहिए। उन्हीं वीर बलिदानियों के याद में अयोजित मेरा माटी मेरा देश आभियान में हम सबको पूरे दिल से जुड़कर सफल बनाना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली, ब्लॉक प्रमुख गीता देवी, भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, नागेश पांडेय, आनन्द सिंह साहब,राकेश सिंह, मुन्नू सिंह, संतोष सिंह, हरिशंकर सिंह निक्कू, अरविंद सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*