जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में यहां पहली बार पहुंचे अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्यमंत्री, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

 

 उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन राज्यमंत्री डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद शनिवार को पहली बार अपने गांव सिकंदरपुर पहुंचे जहां पर उनका ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।

Minister IA Javed

इसके बाद चकिया नगर स्थित मदरसा मसदरूल उलूम असदकिया में गुलपोशी और खैरमकदम किया गया। और फूल मालाओं से लाद दिया।स्वागत समारोह के दौरान डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि वर्तमान समय में मदरसा शिक्षा को लेकर जो फैली भ्रांतियों को आपस में लोग फैला रहे हैं। उसे दूर करना है।और मदरसा में दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक व तकनीकी शिक्षा को जोड़ना और उर्दू अरबी के साथ-साथ इंग्लिश साइंस कंप्यूटर ज्योग्राफी की जानकारी देना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। और मदरसा शिक्षा को बेहतर करना ही मेरा लक्ष्य है इस दौरान चंदौली जनपद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा,सांसद प्रतिनिधि कैलाश दुबे ,अतीक उर रहमान ,सदर मुस्ताक अहमद खान,हाजी वसीम अहमद, वहीदुल्लाह खान,सत्य प्रकाश गुप्ता, रुस्तम अली, सलामुद्दीन खान शफीक उर रहमान तौकीर अहमद, मसूद अशरफ,अफसाद  खान, सोहेल अहमद आदि उपस्थित थे स्वागत समारोह का संचालन मोहम्मद असलम ने किया।

Minister IA Javed

चकिया नगर में पहुंचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष औरंगजेब खान के नेतृत्व में गांधी पार्क चौराहे के पास ढोल नगाड़े के साथ माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया इस दौरान बाबा लतीफ शाह बर्री रहमतुल्लाह अलैहे के आस्ताने पर जाकर चादर चढ़ाई और मुल्क में अमन चैन खुशहाली के लिए दुआ की ।इस दौरान इन्तेजामिया कमेटी के मौलाना कुद्दुस,अफसर,नसीम बाबा,रईस खान ने भी गुलपोशी कर स्वागत किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*