बंद कमरे में फंदे पर झूली नाबालिग छात्रा की मौत, घर से लापता ऋषि भारती की मिली लाश
सकलडीहा थाना इलाके के ओरवा गांव की घटना
चकिया के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर में मिली लाश
मामले में पुलिस कार्रवाई व जांच जारी
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना इलाके के ओरवा गांव में मानसिक रूप से बीमार कक्षा पांच की छात्रा ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी, जबकि चकिया कोतवाली अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर में जिला संयुक्त चिकित्सालय के पीछे खंडहर में गुरुवार की सायं 14 वर्षीय बालक ऋषि का शव मिला। वह कई दिनों से लापता बताया जा रहा था। दोनों मामलों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई व जांच कर रही है।
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना इलाके के ओरवा गांव में गुरुवार को मानसिक रूप से बीमार कक्षा पांच की छात्रा ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर स्वजन में सियापा छा गया। कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया व अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मानसिक रूप से बीमार थी कक्षा पांचवीं की नाबालिग छात्रा
ओरवा गांव निवासी सत्तार अहमद के पांच पुत्र मुमताज, सुल्तान अली हुसैन, सेराज व मेराह है। मेराज को छोड़कर सभी भाई मुंबई में सिलाई करके परिवार का भरण-पोषण करते है। सुल्ताज की पत्नी नूरजहां बेगम तीन बेटियों रूक्साना, रूक्सार, रूवाना और दो बेटों जावेद और रमजान के साथ घर पर रहती है। रूक्साना कमरे को अंदर से बंद जबकि मेराज गांव में ही घर से करके लोहे के गाटर में फंदा दूर अपने परिवार के साथ रहता है । लगाकर झूल गई। शहीद बाबा के रूक्साना को छोड़ मां और बेटियां मजार पर जाने के लिए गांव की सभी खेत में काम के लिए गई हुई लड़कियां उसे बुलाने आई थी। थी। बेटा सकलडीहा में पढ़ाई के दरवाजा नहीं खुलने पर उसके दादा लिए गया था। घर पर अकेली और मां को सूचना दी गई। मौके पर मानसिक रूप से बीमार 13 वर्षीय पहुंचे स्वजन ने खिड़की से झांककर देखा तो किशोरी फंदे पर लटकी हुई थी। कस्बा प्रभारी वरूणेंद्र राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
घर से गायब किशोर का संदिग्ध हालात में मिला शव
चकिया कोतवाली अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर में जिला संयुक्त चिकित्सालय के पीछे खंडहर में गुरुवार की सायं 14 वर्षीय बालक ऋषि का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह अपने घर से दो दिन से लापता था । परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना अंतर्गत बिकसी गांव निवासी रोशन का पुत्र ऋषि चकिया के वार्ड नंबर 4 में बने कांशीराम आवास में पिछले 6 वर्षों से अपने मामा सूरज और मनीष के साथ रहता था। ऋषि अपने दोनों मामा के साथ मजदूरी करता था। किशोर चकिया स्थित कांशीराम आवास में मामा संग रहता था। किशोर मंगलवार की रात से घर से लापता था। रोशन और मनीष उसकी खोजबीन आसपास के अलावा अपने रिश्तेदारी में भी पता किए लेकिन उसका पता नहीं चला था। गुरुवार के सायं 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जिला संयुक्त चिकित्सालय के पिछले हिस्से में सरस्वती शिशु मंदिर के पुराने भवन के खंडहर में एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए। जहां से शव को कब्जे में ले लिया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






