मिर्जा रिजवान बेग को नम आंखों से दी गयी विदाई, 2 साल के कार्यकाल को रखा जाएगा याद

शहाबगंज थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग का हुआ तबादला
स्थानांतरण पर लोगों ने दी भीगी पलकों से विदाई
मिर्जा रिजवान बेग बोले- शहाबगंजवासियों का स्नेह और सहयोग मेरे लिए अमूल्य
चंदौली जिले शहाबगंज थाने में अपने कार्यकाल के दौरान अनुकरणीय कार्यशैली, जनहितकारी रवैये और कुशल नेतृत्व से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाने वाले थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के स्थानांतरण की खबर से पूरे क्षेत्र में भावनात्मक माहौल बन गया। उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। सभी ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।

विदाई समारोह का आयोजन स्थानीय थाना परिसर में किया गया, जहां शुरू से ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। जैसे ही मिर्जा रिजवान बेग पहुंचे, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया।

समाजसेवी रामसुचित द्विवेदी कहा कि मिर्जा साहब का कार्यकाल न केवल अपराध नियंत्रण के लिहाज से सफल रहा, बल्कि आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर त्वरित समाधान देने के लिए वे हमेशा तत्पर रहे। उन्होंने थाने को भयमुक्त और भरोसेमंद बनाने का कार्य किया।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार ने कहा मिर्जा रिजवान बेग ने शहाबगंज को जिस कुशलता से संभाला, वह अनुकरणीय है। उनका मृदुभाषी स्वभाव और सख्त कानून व्यवस्था क्षेत्र के लिए आशीर्वाद साबित हुआ। वहीं प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष गुलफाम अहमद मिक्कू ने कहा कि मिर्जा साहब जनता के प्रहरी की भूमिका निभाते रहे। आंखों में आंसू थे, जो उनके प्रति जनसामान्य के गहरे जुड़ाव को दर्शाता है उन्होंने हर वर्ग के लोगों से जुड़कर थाने को जनता के करीब लाने का प्रयास किया।
अपने विदाई में मिर्जा रिजवान बेग भावुक होते नजर आए। उन्होंने कहा कि शहाबगंज में बिताया गया, मेरा समय हमेशा मेरे हृदय में रहेगा। यहां की जनता ने मुझे जो स्नेह और सहयोग दिया, वह मेरे लिए अमूल्य है। मैंने हमेशा प्रयास किया कि सभी को न्याय मिले और पुलिस की छवि सकारात्मक बने।
इस दौरान उपनिरीक्षक संगम लाल दुबे, रामचंद्र शाही, ब्रम्हाशंकर राय, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर, बृजेश यादव, अम्बर पाण्डेय, गुड्डू खां, अमित सिंह, अजय जायसवाल, विनोद सिंह, रत्नेश यादव, मिथिलेश कुमार, योगेश कुमार, छोटू, पंकज दुबे, अभिषेक, संजय आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*