जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक माह से गायब था अरविंद कुमार, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में मिली लाश, हो रही है तरह-तरह की चर्चा

जबकि एक माह से गायब रहने के बाद भी पुलिस अरविंद का पता लगाने में नाकामयाब रही। इसी बीच रविवार की सुबह उसका शव गांव के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में पाये जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
 

आज मिली सेवानिवृत्त लेखपाल पारसनाथ भारती के पुत्र अरविंद कुमार की लाश

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के गेट नंबर 3 पर लाश

 एक माह पूर्व घर से लापता हो गया था अरविंद


चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सोनहुल गांव निवासी अरविंद कुमार भारती (32 वर्ष) का शव गांव के ही सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के गेट नंबर 3 के पश्चिम तरफ बाउंड्री के अंदर रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

  बताते चलें कि सोनहुल गांव निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल पारसनाथ भारती का पुत्र अरविंद कुमार भारती एक माह पूर्व घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं पता न चलने पर पिता पारसनाथ ने चकिया कोतवाली में पुत्र के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जबकि एक माह से गायब रहने के बाद भी पुलिस अरविंद का पता लगाने में नाकामयाब रही। इसी बीच रविवार की सुबह उसका शव गांव के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में पाये जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 सूचना पर पहुंची चकिया कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। अरविंद के शव को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने पर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक माह से गायब अरविंद का पता लगाने में पुलिस सक्रियता दिखाई होती तो अरविंद की जान नहीं गई होती।

  इस मामले में कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि युवक के शव को पीएम के लिए भेजा गया रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उसी के हिसाब से मामले में कार्रवाई भी की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*