चकिया के तिलौरी गांव के प्रधान रहस्यमय तरीके से लापता, पुलिस जांच में जुटी
बुधवार सुबह खेत देखने निकले थे ग्राम प्रधान चंदन कुमार
देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने दी तहरीर
पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिलौरी गांव के ग्राम प्रधान चंदन कुमार बुधवार की सुबह से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं। सुबह-सुबह वे घर से यह कहकर निकले थे कि खेत देखने जा रहे हैं, लेकिन देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।

परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी खोजबीन की, मगर कहीं से भी ग्राम प्रधान का कोई सुराग नहीं मिला। देर रात तक भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन परेशान होकर चकिया कोतवाली पहुंचे और प्रधान के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान चंदन कुमार की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है और उनके मोबाइल फोन की लोकेशन सहित अन्य संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
गांव में ग्राम प्रधान के अचानक लापता होने की खबर फैलते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






