जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय हाईस्कूल खखडा में मिशन शक्ति अभियान, बालिकाओं को किया गया सुरक्षा के लिए जागरूक

वही शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए जागरूकता पम्पलेट का वितरण किया गया।
 

शहाबगंज के राजकीय हाई स्कूल खखडा में आयोजन

मिशन शक्ति और 1090 वूमेन पावर लाइन  की जानकारी

महिला सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल खखडा में शुक्रवार को मिशन शक्ति तथा 1090 वूमेन पावर लाइन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

mission shakti awareness

थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर - वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराधों ,साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों के बारें में विस्तार से बताया गया। वही शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए जागरूकता पम्पलेट का वितरण किया गया।

इस दौरान एस आई रविन्द्र सिंह, अनुजा, सरोज, शकुंतला, पूजा के अलावा प्रधानाचार्य रीता देवी, मनीषा, नीता यादव सहित अन्य शिक्षक छात्राएं उपस्थित रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*