योगेश्वर नाथ महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान, शक्ति दीदी के तहत कॉलेज
बालिकाओं को किया गया जागरूक
योगेश्वर नाथ महाविद्यालय में आयोजन
सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड के योगेश्वर नाथ महाविद्यालय शहाबगंज में शनिवार को अभियान मिशन शक्ति दीदी के तहत बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ की जानकारी दी गई।
थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला पेंशन योजना, साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तार से बताया । महिला कांस्टेबल रितु तथा गीता ने बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 102, 108, 1076, 1090, 1098, 1930, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्पडेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय राज्य महिला आयोग के विषय में जानकारी दी।
इस दौरान थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग,एस आई अनिल सिंह, आनंद कुमार प्रजापति, रमाशंकर, रामप्यारे सिंह सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*