जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान का फेज-5 जारी, हर दिन लगती है जागरुकता की चौपाल

थाना परिसर में हाल ही में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली और उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी साझा की गई। 
 

मिशन शक्ति के तहत इलिया पुलिस ने लगाई चौपाल

महिलाओं को सुरक्षा व अधिकारों के प्रति किया जागरूक

इन योजनाओं के बारे में दी जानकारी

चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत रविवार को इलिया पुलिस द्वारा इलिया, बेन, बरांव सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में पुलिस टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन से जुड़ी योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी दी।
 


कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर और 181 महिला हेल्पलाइन जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम और कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम जैसे कानूनों की प्रमुख धाराओं से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताते हुए किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी या उत्पीड़न की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने की अपील की। थाना परिसर में हाल ही में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली और उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी साझा की गई। 

इस अवसर पर सहाबुद्दीन, सुरेंद्र सिंह, कल्लन यादव, बबिता सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*