भाजपा बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म करना चाहती है - पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट

हरीपुर गांव में आयोजित हुआ पीडीए जन चौपाल
पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड. ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिश का आरोप
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव में पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट रहे।
आपको बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़े दलितों अल्पसंख्यकों की दुश्मन है। इसके साथ ही भाजपा सरकार द्वारा लगातार बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म करना चाहती हैं। जिसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी बाबा साहब के संविधान से पिछड़े वर्ग के लोगों को नौकरियों में भागीदारी नहीं दी जा रही है। आरक्षित पदों पर सामान्य वर्ग की भर्तियां की जा रही हैं।

बताते चलें कि अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाशिकांत भारती ने कहा कि भाजपा सरकार हिटलरशाही और तानाशाही रवैये का प्रतीक बताते हुए कहा कि छात्रों और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, व्यापारी जीएसटी की गलत नीतियों से परेशान हैं, और महंगाई चरम पर है। वहीं, महिलाओं के खिलाफ अपराध और सत्ता पक्ष के लोगों की संलिप्तता पर भी सवाल उठाए गए।
इस दौरान प्रभु नारायण यादव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नीलम बियार छात्र सभा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव महमूद आलम, त्रिभुवन चौहान, सुरेंद्र चौहान विनोद यादव सुनील वियार रिंकू यादव आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता जमुना खरवार व संचालन मुस्ताक अहमद ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*