जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुस्तकालय में बोले चकिया विधायक, पुस्तकों में संरक्षित है ज्ञान का अतुल्य भंडार

चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी स्थित बार एसोसिएशन से संचालित श्री आदित्य पुस्तकालय प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण बुधवार को समारोह पूर्वक कराया गया।
 

श्री आदित्य पुस्तकालय प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी की शिरकत

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी स्थित बार एसोसिएशन से संचालित श्री आदित्य पुस्तकालय प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण बुधवार को समारोह पूर्वक कराया गया।

आपको बता दें कि श्री आदित्य पुस्तकालय परिसर में प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शपथ ग्रहण के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बुधवार को अतिथियों और बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की उपस्थिति में एल्डर्स कमेटी के भैया लाल सिंह एडवोकेट ने प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुड्डू कुमार यादव महामंत्री सुरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव संयुक्त मंत्री सुनील कुमार मौर्य और ऑडिटर बिंदेश्वरी द्विवेदी को शपथ ग्रहण कराया गया। 


इसके साथ ही उन्होंने  9 कार्यकारिणी सदस्य ओंकार नाथ सिंह मौर्य शिवपूजन सिंह शमशेर सिंह प्रदीप कुमार जायसवाल अजीत कुमार मौर्य मनीष कुमार रघुवंशी शशीकांत चतुर्वेदी रणजीत सिंह पटेल रविंद्र कुमार पांडेय को भी शपथ ग्रहण कराया। 

मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि पुस्तकों का संरक्षण आवश्यक है, जिसके लिए श्री आदित्य पुस्तकालय एक आदर्श केंद्र है। इस केंद्र को सजाने संवारने में अधिवक्ताओं का योगदान अहम है। नवनिर्वाचित प्रबंध समिति अध्यक्ष गुड्डू कुमार यादव ने कहा कि पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता बढ़ाने और पुस्तकालय को उसकी गरिमा के अनुसार संचालित करने का प्रयास किया जाएगा।


इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पटेल अवधेश नारायण तिवारी संतोष कुमार श्रीवास्तव उमाशंकर सिंह रामकृत विजय यादव शमशेर सिंह रमाकांत द्विवेदी सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रबंध समिति के पुर्व अध्यक्ष रामकरन ने संचालन नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*