जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लतीफशाह बांध में उतराया मिला युवक का शव, 4 दिन से लापता था युवक ​​​​​​​

चकिया तहसील अंतर्गत लतीफशाह बांध के दक्षिणी छोर पर कौड़िहार ग्राम के समीप कर्मनाशा नदी के किनारे उतराया हुआ एक युवक का शव मंगलवार की शाम को मिला। शव मिलने की खबर पर आसपास से भीड़ जुट गयी।
 

भागुपुर गांव के मोहम्मद हुसैन की मिली लाश

परिजनों ने बताया मानसिक रूप से विक्षिप्त

लापता होने पर खोज रहे थे परिजन 

 

चंदौली जिले की चकिया तहसील अंतर्गत लतीफशाह बांध के दक्षिणी छोर पर कौड़िहार ग्राम के समीप कर्मनाशा नदी के किनारे उतराया हुआ एक युवक का शव मंगलवार की शाम को मिला। शव मिलने की खबर पर आसपास से भीड़ जुट गयी।  पुलिस के पहुंचने के बाद शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त करायी गयी।

mohammed husain dead body

 बताते चलें कि किसी युवक का शव नदी में उतराये होने की जानकारी होने पर मौके पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई। वहीं सूचना पर पहुंचे चकिया क्षेत्राधिकारी आशुतोष तथा प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने शव को  नदी से निकलवाया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे मृत युवक के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त 18 वर्षीय मोहम्मद हुसैन पुत्र जमालुद्दीन के रूप में की। साथ ही बताया कि मृतक भागुपुर अकोढवा थाना बबुरी का रहने वाला है।  

mohammed husain dead body

पुत्र की खोजबीन में मौके पर पहुंचे मृतक के पिता जमालुद्दीन ने बताया कि उसका पुत्र मानसिक रूप से कमजोर था और  पिछले चार दिनों से अपने घर से बिना बताए लापता था। घर वाले उसे खोजने में परेशान थे।

mohammed husain dead body

वहीं पुलिस के कोतवाल व सीओ ने परिजनों से बात करने के बाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*