जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज कस्बे में आयोजित हुआ मोहर्रम का तीजा, कई गांवों के लोग रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि करबला की लड़ाई आज भी जारी है। भ्रष्टाचारी और दुष्ट लोग आज भी हैं, लेकिन हमें इमाम हुसैन की चेतना को जगाना है।
 

शहीदों की याद में तीजा कार्यक्रम का आयोजन

हैदरी अंजुमन कमेटी शहाबगंज ने किया आयोजन

  इमाम हुसैन की चेतना को जगाने पर दिया गया जोर

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में हैदरी अंजुमन कमेटी शहाबगंज द्वारा मोहर्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को देरशाम इमाम हुसैन और कर्बला के 72 शहीदों की याद में तीजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए कलाकारों ने कर्बला के शहीदों की याद में मसाएब पेश किया।

moharram ka tija

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें हर स्थिति में अपनी ईमानदारी और धर्म के प्रति निष्ठा बनाए रखनी है। उन्होंने कहा कि करबला की लड़ाई आज भी जारी है। भ्रष्टाचारी और दुष्ट लोग आज भी हैं, लेकिन हमें इमाम हुसैन की चेतना को जगाना है। हमें अपने आप को त्याग के लिए तैयार रखना है और अपनी ईमानदारी और धर्म के प्रति निष्ठा बनाए रखनी है।

moharram ka tija

 अतिथियों का स्वागत हैदरी अंजुमन कमेटी के सदस्य और सपा नेता महमूद आलम द्वारा किया गया। मजलिस के बाद हैदरी अंजुमन कमेटी शहाबगंज, शेरे अंजुमन कमेटी अमरसीपुर, अंजुमन गरीब नवाज बडगांवा, अंजुमन गुलजारे पंजतन डिग्घी और अंजुमन कमेटी हैदरिया तकियापर द्वारा नौहाख्वानी और सीनाजनी की गई। कार्यक्रम देर रात तक चला।

moharram ka tija

इस मौके पर सपा नेता मुश्ताक अहमद, प्रधान सिरताज अहमद, बिरुद्दीन, अय्याज अहमद, इसरार मास्टर, अयूब शाहिद, काजू, सलमान, रौनक अली, बबलू शर्मा, महताब, साकिब, राकिब, राजू, तुफैल, फुजैल, गुड्डू आदि मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*