जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दोस्तों के साथ नहाने गया मोहित पानी में डूबा, नाराज लोगों ने किया मुगलसराय चकिया मार्ग जाम

आनन फानन में मोहित के परिजन तथा ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ लोगों ने रेगुलेटर में उतर कर मोहित के शव को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया।
 
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के चित्तौड़ी गांव के पास चंद्रप्रभा नदी में रविवार की दोपहर रेग्यूलेटर पर दोस्तों के साथ नहाने गए एक बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जिससे नाराज स्वजन व ग्रामीणों ने चकिया मुगलसराय मार्ग पर चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दुदे गांव निवासी प्रदीप राम का 12 वर्षीय पुत्र मोहित रविवार की दोपहर में अपने कुछ दोस्तों के साथ चितौड़ी गांव के पास चंद्रप्रभा नदी पर बने रेग्यूलेटर पर नहाने आया हुआ था। सभी बच्चे ट्यूब के सहारे नदी में तैर रहे थे। कि मोहित गहरे पानी में समा गया। मोहित को डूबता देख उसके दोस्तों के हाथ पांव फूल गए। साथ में नहा रहे बच्चे डर के मारे घटनास्थल से भाग निकले।

 काफी देर बाद मोहित के पिता प्रदीप राम को घटना की जानकारी मिली तो उनके परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में मोहित के परिजन तथा ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ लोगों ने रेगुलेटर में उतर कर मोहित के शव को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया।

देखते ही देखते उक्त स्थान पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। मोहित के परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी तो मौके पर थानाध्यक्ष बबुरी अनिल कुमार पांडेय ने विभाग में संपर्क कर गोताखोरों की व्यवस्था करने के लिए बात की। लेकिन काफी देर तक गोताखोर भी नहीं पहुंचे। इस काम में देर होने पर ग्रामीण तथा स्वजन नाराज हो गए तथा चकिया मुगलसराय मार्ग को जाम कर दिया। साथ ही उग्र ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

पुलिस की सूचना पर चकिया तथा अलीनगर थानों की भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया। इसके बाद देर शाम पहुंचे गोताखोर बालक के शव को खोजने के लिए रेगुलेटर में उतरे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बालक का शव नहीं मिल पाया था।
मृतक के पिता प्रदीप राम ने बताया कि गांव के ही दो लड़के मोहित के साथ रेगुलेटर पर नहाने के लिए गए हुए थे। मोहित को तैरना नहीं आता था। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों बच्चे मोहित को लेकर जबरदस्ती रेगुलेटर में कूद गए। तैरना न आने के कारण वह गहरे पानी मे डूब गया। सूचना देने के घंटों बाद भी बबुरी पुलिस गोताखोरों को नहीं बुला पाई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*