जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बंदरों के आतंक से परेशान हैं लोग, हर दिन काटते हैं बंदर

सैदूपुर में प्रमोद को भी बंदरों ने दौड़ा लिया जिससे वह छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए गिरने से उनके हाथ की हड्डी टूट गई।
 

बंदरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत

अब तक दर्जनों लोगों को बना चुके हैं  निशाना

कई लोग हो चुके हैं घायल

वन विभाग नहीं कर रहा है कोई कार्रवाई  

चन्दौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत खरौझा तथा सैदूपुर में बंदरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। दोनों गांवो में बंदर इतने हमलावर हो गए हैं कि बाहर निकालने या अपने घरों के छतों पर जाने पर लोगों को काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दे रहे हैं जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

  बता दें कि खरौझा एवं सैदूपुर में एक माह के अंदर दर्जनों लोगों को बंदर काटकर बुरी तरह जख्मी कर चुके हैं। पिछले दिनों शिवेश विश्वकर्मा, जयप्रकाश शर्मा, प्रमोद मौर्या, सुनीता गुप्ता, अशोक मौर्य, लक्ष्मण मौर्य सहित दर्जनों लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं। इतना ही नहीं खरौझा गांव में बिजली बनाने के लिए पोल पर चढे रहे लाइनमैन इंदल का पीछा करते हुए बंदर पोल के नीचे पर दौड़ा लिए लेकिन ग्रामीणों के भारी झुंड के आगे बंदर भाग गए नहीं तो पल पर चढ़े लाइनमैन के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।

 इसी प्रकार सैदूपुर में प्रमोद को भी बंदरों ने दौड़ा लिया जिससे वह छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए गिरने से उनके हाथ की हड्डी टूट गई बंदरों के आतंक से आए दिन हो रहे दुर्घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

इस बाबत कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग को प्रार्थना पत्र देकर स्थिति से अवगत कराते हुए बंदरों को पकड़ने का मांग भी किया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में अशोक गुप्ता, रामजियावन, अमन, राजदेव, मिश्रीलाल पासवान, गुलाब केसरी, युगलेश्वर, पारस आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंदरों को पकड़ कर जंगलों में छोड़ने का मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*