पिकअप के धक्के से मां-बेटे की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, महिला के पिता की हालत गंभीर

बाइक चला रहे मृत महिला के पिता हैं घायल
पिता का चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में हो रहा है इलाज
बाइक से अपने घर जमालपुर जा रही थीं ममता देवी
चंदौली जिला के बबुरी थाना अंतर्गत पकड़ी गांव के पास चकिया मुगलसराय मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप वाहन के धक्के से बाइक पर सवार महिला तथा उसके बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के जमालपुर गांव निवासी ममता देवी ( उम्र 30 वर्ष) अपने चार वर्षीय बेटे दक्ष के साथ चकिया थाना क्षेत्र के तिलौरी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ किसी कार्यक्रम में आई थीं। सोमवार की दोपहर ममता देवी अपने बेटे दक्ष को लेकर अपने पिता (दधिबल 55 वर्ष) के साथ बाइक से अपने घर जमालपुर जा रही थीं। मुगलसराय चकिया मार्ग पर पकड़ी गांव के पास जैसे ही बाइक सवार पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप वाहन बाइक पर पलट गया, जिससे बाईक पर बैठी ममता देवी और उनका पुत्र दक्ष पिकअप के नीचे दब गए, जिससे मौके पर मां और बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौके मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे दधिबल मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौका देख पिकअप वाहन चालक घटनास्थल स्थल पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद राहगीरों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई । सूचना पर पहुंची बबुरी पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित करते हुए मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वाहन को बरामद करते हुए फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और वह रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।

वहीं घायल दधिबल मौर्य को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल का हाल जानने विधायक कैलाश खरवार आचार्य , भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह , चकिया मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, शहाबगंज मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा सहित कई लोग चिकित्सालय जिला चिकित्सालय पहुंचे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*